अंबिकापुर: सरगुजा जिले के धौरपुर पुलिस ने आबकारी एक्ट के अलग-अलग मामले में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से 44 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम अवैध शराब पता-तलाश हेतु देहात रवाना हुए थे कि उसी दौरान जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम चितरपुर, टोंगरीपारा का अर्जुन नागेश काफी मात्रा में महुआ शराब का बिक्री व परिवहन करता है। कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर संदेही अर्जुन नागेश से पूछताछ किया गया। विधिवत् रूप से कार्यवाही किया गया, जो अपने कब्जे से दो सफेद प्लास्टिक जरीकन 20-20 लीटर क्षमता वाली में कुल 40 लीटर महुआ शराब कीमती 4000 रूपये पेश किया गया ।जिसे महुआ शराब रखने संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी की गई। जिसके द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके कब्जे से अवैध महुआ शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इसके अलावा दूसरे मामले में भी विधिवत् रूप से कार्यवाही उपरांत आरोपी रामवचन राम रवि, उम्र 27 वर्ष, ग्राम चंगोरी मंदिरपारा थाना धौरपुर, जिला सरगुजा के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक डिब्बा 20 ली. क्षमता वाली में अवैध महुआ शराब 04 ली. कीमती 400 रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट की 34(1)(क) के तहत् कार्यवाही की गई है।