अंबिकापुर: सरगुजा जिले की गांधीनगर थाना पुलिस ने जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस प्रकरण में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संलिप्तता की जांच के बाद पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे एक लोहे की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो एयर गन बरामद की गई हैं। 

पुलिस  ने बताया कि शेखर अग्रवाल, निवासी एमजी रोड, पटपरिया, ने 3 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत के अनुसार, 2 जनवरी को तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी दुकान “रवि मार्बल” में घुसकर जान से मारने की धमकी दी और 10 लाख रुपये की मांग की। आरोपियों ने पहले भी 16 और 17 दिसंबर को धमकी देकर 77-78 हजार और 10 लाख रुपये की वसूली की थी। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 12/25 के तहत मामला दर्ज किया।गांधीनगर थाना पुलिस ने विवेचना के दौरान मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर 2 जनवरी को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद पता चला कि 16 दिसंबर की घटना में शामिल पांच आरोपी सीतापुर थाना क्षेत्र में अन्य मामलों में जेल में बंद हैं। प्रोडक्शन वारंट के जरिए उनकी पहचान कराई गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।  इनसे पूछताछ के दौरान 16 और 17 दिसंबर की घटनाओं में शामिल होने की पुष्टि हुई। आरोपियों ने वसूली गई रकम को आपस में बांटने की बात कबूल की। इनके कब्जे से एक लोहे की पिस्टल और एक जिंदा कारतूस,दो एयर गन  जब्त की गई।आरोपियों के खिलाफ धारा 61 बीएनएस और 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। 

गिरफ्तार आरोपी 

1. विजय लोहार उर्फ शिवा (27), निवासी रोहतक, हरियाणा 
2. अभिषेक सिंधु (30), निवासी रोहतक, हरियाणा 
3. अजमेर खान (24), निवासी रोहतक, हरियाणा 
4. सागर उर्फ पहलवान (22), निवासी पानीपत, हरियाणा 
5. अमित कुमार (35), निवासी रोहतक, हरियाणा 

 

 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!