जशपुर: जशपुर पुलिस ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नकली पुलिस वर्दी में ग्रामीणों को डराने और उनसे जबरन वसूली करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जमीन विवाद के निपटारे के बहाने पूजा-पाठ के दौरान ग्रामीणों को मुर्गा और बकरा पकड़कर वीडियो बनाने की धमकी दी और 2200 रुपये की जबरन वसूली की। बगीचा थाना पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो कारें और नकली पुलिस वर्दी भी जब्त की हैं।
जानकारी के अनुसार पीड़ित गंगा राम (36) ने 30 अक्टूबर 2024 को बगीचा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार, उनके और उनके दोस्त अनिल के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। इस विवाद के निपटारे के लिए उन्होंने इंद्र कुमार उर्फ मंगल मरावी से संपर्क किया। इंद्र ने उन्हें आश्वासन दिया कि पूजा-पाठ से मामला हल हो सकता है और एक सिद्ध पुजारी के होने की बात कही।
15 अक्टूबर को इंद्र कुमार ने गंगा राम और उनके दोस्त अनिल को महादेवडांड़ में बुलाकर, वहां से अपने गांव ले गए। वहां एक पुजारी ने पूजा-पाठ का आयोजन किया और फिर उन्हें गांव के पास के जंगल में ले जाकर मुर्गा-बकरा पकड़वाया। अचानक, वहां कुछ लोगों ने गंगा राम और अनिल को धमकाया और उनकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। साथ ही, नकली पुलिस वर्दी में एक व्यक्ति ने भी आकर डराया और उनसे 2200 रुपये की वसूली की। किसी तरह वहां से बचकर भागे गंगा राम ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर बगीचा थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। सायबर सेल की सहायता से आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो कारें (मारुति CG 13 V 8823, टाटा नेक्सन CG 14 MS 3264), नकली पुलिस वर्दी, और लूटे गए 2200 रुपये बरामद किए हैं।आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 296, 351(2), 351(3), 115, 3(5), 2024, और 205 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को 30 अक्टूबर 2024 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इनके नाम इस प्रकार हैं:
1. राजू उर्फ विनोद कुमार चौहान, 32 वर्ष, गिरहुलडीह बारोडीह, सीतापुर
2. मानेष्वर मरकाम, 52 वर्ष, गिरहुलडीह बारोडीह, सीतापुर
3. इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी, 31 वर्ष, गेरसा पखनापारा, सीतापुर
4. प्रदीप राम, 46 वर्ष, गिरहुलडीह बारोडीह, सीतापुर
5. किशन कुमार महंत, 44 वर्ष, मरोल, बगीचा