अम्बिकापुर: कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्रों में शिविर लगाकर आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। नवपदस्थ निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई के नेतृत्व में प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को चिन्हांकित वार्ड में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 17, 18, 24, 25, 38, 39, 41 और कार्यालय में समाधान शिविर लगाया गया। शिविर में 53 प्रमाण पत्र तत्काल बनाकर हितग्राहियों को सौंपा गया। इसके साथ जन्म मृत्यु के 29 प्रकरण तथा राशन कार्ड के 6 प्रकरणों का निराकरण जल्द ही कर लिया जाएगा जिसे मितान के द्वारा हितग्राहियों तक पहुंचाया जाएगा।
समाधान शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, श्रम पंजीयन प्रमाण पत्र, पेंशन भुगतान, दिव्यांग उपकरण वितरण, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, परिवार सहायता योजना से संबंधित प्रमाण पत्र बनाकर दिया जाता है। तत्काल बनने वाले प्रमाण पत्रों को तत्काल बनाकर दिया जाता है बाकी को 3 दिन के अंदर मितान के माध्यम से हितग्राहियों के घर तक पहुंचाया जाता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!