सूरजपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार जिले में अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। दरअसल 24 नवंबर 2024 को थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मानी लाईनपारा में बड़ी मात्रा में कोयला लावारिस रूप से डंप किया गया है। 

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना विश्रामपुर और सूरजपुर की संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां जांच के दौरान करीब 59 टन अवैध कोयला मिला, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 95 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने कोयले को जप्त करते हुए मामला दर्ज किया है। 

इस कार्रवाई में धारा 106 बीएनएसएस के तहत आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रशासन की इस सख्ती से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!