बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी थानांतर्गत मोबाइल चोरी की घटना में मारपीट कर हत्या करने वाले छह आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
पुलिस ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 1 जुलाई को ग्राम नवडीह थाना कुसमी निवासी 47 वर्षीय त्योफिल केरकेट्टा पिता मोरिस केरकेट्टा ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि उसके भतीजा अनुरंजन केरकेट्टा शादी समारोह में शामील होने रिस्तदारी में गोविन्दपुर के सुरेन्द्र मिंज के घर गया हुआ था सुबह गांव के कोटवार के जरिये यह सूचना मिली कि बीती दरम्यानी रात्रि अनुरंजन के साथ गोविन्दपुर के लड़कों ने मारपीट किया है जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है लाश वही पड़ी है। पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी रितेश कुमार चौधरी के नेतृव में टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने विरेश बड़ा पिता लखन बड़ा (25), रूपदेव राम पिता बुधेशवर राम (23), प्रकाश चंद पिता जीतसाथ (18), विनोद बड़ा पिता लखन बड़ा (28), अमृत राम पिता बुधराम राम (36), नरेन्द्र राम पिता रमेश राम (32) सभी निवासी ग्राम गोविंदपुर थाना कुसमी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि शादी स्थल पर रात्रि करीब 10 बजे डीजे. बज रहा था। वही पर दो मोबाइल रखा हुआ था। एक मोबाईल नरेन्द्र राम नामक लड़के था गोविन्दपुर का रहने वाला है। उसके मोबाईल को मृतक अनुरंजन केरकेट्टा ने उठा लिया। तब वहां उपस्थित विरेश बड़ा, प्रकाश चंद, विनोद बड़ा, अमृतराम, रूपदेव राम व नरेन्द्र राम आदि ने मोबाईल के बारे में पता किया तो मोबाइल मृतक अनुरंजन केरकेट्टा के जेब से मिला। शादी स्थल पर सभी नशे में थे इस लिये उपरोक्त सभी मृतक को मारपीट करते हुये रोड की ओर ले आये और मोबाईल चोरी करते हो कहकर लात घुस से मारते हुये खेत की ओर ले गये वहां विरेश बड़ा ने मृतक का गला दबा दिया और बाकी लोगों ने चेहरे, कनपटी और छाती पर लात घुसों से मारपीट किया जिससे मृतक अचेत होकर वहीं गिर पड़ा और सभी वहां से भाग गये। अचेत अवस्था में रातभर पड़े रहने के कारण एवं अन्दरूनी चोंटो के कारण अनुरंजन केरकेट्टा की मृत्यु हो गयी।