बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत पुलिस ने नाबालिग को अगवा कर छेड़छाड़ करने वाले 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

रामानुजगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाना पहुंच केस दर्ज कराई थी कि इसके ससुर का राजेश सिंह से पैसे का लेन-देन था। राजेश सिंह अपने अन्य सहयोगी निशांत चौबे, मोनु सिंह (सत्यजित सिंह), गोलु गुप्ता गोदरमाना, शुभम तिवारी, विश्वजीत सिंह, प्रवीण सिंह को लेकर 16 दिसंबर को रात्रि साढ़े नौ बजे घर में आए और उसके ससुर इस्लाम को पुछे कि कहां है। तब महिला बोली घर पर नही है बाहर गए हैं। इतने में निशांत चौबे, राजेश सिंह व उसके सहयोगी इस्लाम की नाबालिग पुत्री से पुछे तेरा बाप कहां है नाबालिग बोली पापा घर पर नही है पापा आएंगे तो उनसे हिसाब कर लिजिएगा इतने में राजेश सिंह और उसके सहयोगी नाबालिग को उठा कर लगत नियत से हाथ पकड़कर खीचकर बोले की तेरा बाप नही तो तू हैं ना कहकर झाड़ी को ओर ले गए थे इतने नाबालिग ने शोर मचाने लगी गांव वाले पहुंच गए इसके बाद सभी आरोपी भागे। पुलिस ने राजेश सिंह व उसके सहयोगी निशांत चौबे, मोनु सिंह (सत्यजित सिंह), शुभम तिवारी, विश्वजीत सिंह, प्रवीण सिंह के विरुद्ध धारा 450, 395, 363, 366, 354 (क). 8 पाक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!