अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने फिरौती की मांग कर अपहरण करने वाले 6 आरोपियों को सागर, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया। घटना के तुरंत बाद थाना गांधीनगर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल हुए मोबाइल बरामद किए। आरोपियों ने  व्यक्तियों को मारने की धमकी देकर पैसे वसूले थे। पुलिस ने  आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला 19 जनवरी  का है, जब इंदर साय मरावी ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा दिनेश मरावी अम्बिकापुर जा रहा था, और रात में उसके मोबाइल से फिरौती की मांग करने वाले अज्ञात व्यक्तियों का फोन आया। आरोपियों ने दिनेश और उसके साथी काबिल अंसारी का अपहरण कर उनसे पैसे की मांग की थी। पडर से 15,000 रुपये और 20,000 रुपये फोन पे के माध्यम से भेजे थे, इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने फिर से पैसे की मांग की।गंभीरता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपियों का पता लगाया और 6 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में साहिद खान, सोनू राय, राहुल जैन, मुकेश दुबे, राशिद खान और रामनरेश तिवारी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शादी के लिए लड़कियां ढूंढ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अम्बिकापुर के कुछ व्यक्तियों से संपर्क किया और दिनेश और काबिल का अपहरण किया। उन्हें सागर, मध्यप्रदेश ले जाकर पैसे की मांग की और अंततः 75,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए।पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!