[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर द्वारा उल्लास अधिकारी क्लब, शिवनाथ रेल विहार, डब्ल्यू.आर.एस कॉलोनी रायपुर में 65 वां रेल सप्ताह समारोह (मंडल रेल प्रबंधक स्तर) मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता एवं विशिष्ठ अतिथि अध्यक्षा सेक्रो रायपुर श्रीमती राधा गुप्ता के आतिथ्य में आयोजित किया गया । 65 वां  रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम परम्परानुसार मुख्य अतिथि श्याम सुंदर गुप्ता एवं विशिष्ठ अतिथि अध्यक्षा सेक्रो रायपुर राधा गुप्ता का स्वागत वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती द्वारा किया गया । अतिथियों द्वारा देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, श्लोक उच्चारण एवं दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का शुभारम्भ किया गया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती ने स्वागत संबोधन में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का विस्तार से वर्णन किया और कठिन परिश्रम, लगन और निष्ठा की बदौलत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को बधाई भी दी। साथ ही जिन कर्मचारियों को पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, उनके लिए अगले वर्ष मौका है, अपनी पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करते रहें ।मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि 65 वें रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह के अवसर पर मै आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ । भारतीय रेल नेटवर्क, टीम वर्क का श्रेष्ठ उदाहरण है । इस वृहत प्रणाली को गतिमान रखने में रेलवे के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है । इस पारस्परिक सामंजस्य एवं सहयोग के बिना इस रेल तंत्र को सुचारू रूप से चलाना संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मै  आशा करता हूँ कि आप सब ऐसे ही सेवा भावना एवं कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपनी ड्यूटी निभाते रहेंगे। मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि आप लोग इसी लगन एवं निष्ठा के साथ आगे भी कार्य करते रहेंगे एवं इस मंडल को गौरवान्वित करने में सहयोग करेंगे। 65 वां  रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए 128 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार  एवं  22  समूह पुरस्कार प्रदान किए गए। रेल कर्मियों एवं कर्मचारियों के परिजनों द्वारा तैयार किये गये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये । पुरस्कार वितरण के पश्चात् वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,रायपुर  डॉ. विपीन वैष्णव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश विश्नोाई, सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, सेक्रो सदस्या एवं समस्त यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित रेल कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!