बलरामपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए कृषकों के मध्य जागरूकता लाने एवं अधिक से अधिक कृषकों को बीमा आवरण में शामिल करने के उद्देश्य से बीमा जागरूकता रथ को अपर कलेक्टर एस. एस. पैंकरा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौसमी रबी फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। रबी अधिसूचित फसल गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, राई, सरसों एवं अलसी है योजना अंतर्गत रबी मौसम की सभी अधिसूचित फसल हेतु बीमा इकाई ग्राम धारित किया गया है। बीमा ईकाई अधिसूचित में फसल का रकबा 10 हेक्टेयर से अधिक होने पर उक्त फसल को संबंधित बीमा इकाई में अधिसूचित किया गया है। इस योजना के तहत   प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!