जशपुर: जशपुर पुलिस ने तुबा के घने जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार  है। आरोपियों के कब्जे से एक लाख दो हजार रुपए जब्त किया गया। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी के निलंबित किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वाहन को बाराती वाहन शुभ विवाह ”तुलसी संग रजनीश“ का पाम्पलेट चस्पा कर तुबा के घने जंगल में मोबाईल नंबर को सायबर सेल के सहयोग से ट्रेस कराते हुये, पहुंचविहिन अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में कोरोलिंग कर, कैमोफ्लाईज कपड़े में तुबा जंगल में चल रहे जुआ फड़ के पास तीनों ओर से घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया जाकर उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम, मोबाईल, वाहन, ताश-पत्ती इत्यादि जब्त किया। पुलिस ने सात आरोपी को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी फरसाबहार निरीक्षक रामसाय पैंकरा को निलंबित कर पुलिस लाईन जशपुर संबद्ध किया गया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. रूमाशंकर यादव उम्र 35 साल निवासी बगईझरिया थाना बागबहार,

2-धीरज चौधरी उम्र 30 साल निवासी तपकरा,

3-हरिश ताम्रकार उम्र 40 साल निवासी तपकरा

4-हर्ष सोनी उम्र 19 साल निवासी तपकरा बस स्टैंड,

5-नवीन चौधरी उम्र 28 साल निवासी खड़ियाटोली थाना तपकरा,

6ईकबाल उम्र 49 साल निवासी ब्लाॅक कालोनी फरसाबहार,

7-नवीन सोनी उम्र 21 साल निवासी तपकरा घनश्याम नगर

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!