अंबिकापुर: सरगुज़ा के धौरपुर क्षेत्र में पुलिस और खनिज विभाग ने अलग -अलग सात विस्फोटक भंडारण का निरीक्षण किया। नियम का उल्लंघन पाए जाने पर सात विस्फोटक भंडारण को सील किया।
सीतापुर अनुविभागीय अधिकारी ध्रुवेश जायसवाल व खनिज निरीक्षक विवेक साहू, नायब तहसीलदार रवि भोजवानी एवं संयुक्त टीम ने 07 विस्फोटक भंडारण स्थल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम ने आसानडीह धौरपुर स्तिथ महामाया एक्सप्लोसिव के 02 मैगजीन एवं सूरज केमिकल मैगजीन के 01 मैगजीन, दुंदु धौरपुर स्तिथ श्रीसाईं मिनरल्स के 02 मैगजीन एवं कुदर धौरपुर स्तिथ मां अम्बे इंटरप्राइजेज के 01 मैगजीन, कोट रघुनाथपुर स्तिथ लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के 01 मैगजीन मे विस्फोटक भंडारण स्थल मे विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं 2008 के नियमो का उल्लंघन होना पाए जाने पर सील कर मैगजीन संचालको को 07 दिवस का समय देकर मैगजीन संचालन हेतु आवश्यक प्रबंध करने को निर्देश दिया। मामले में आवश्यक प्रबंध नही किए जाने पर लाइसेंस निलंबन की अग्रिम कार्यवाही किए जाने की सुचना दी गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!