कोरिया: कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर विकासखण्ड जनकपुर में प्राकृतिक आपदा से हुए क्षति के संबंध में प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया गया जिससे संबंधित ग्रामीण परिवारों को मदद मिली है। प्राकृतिक आपदा से आहत हुए 47 व्यक्तियों के राहत के लिए 7 लाख 10 हजार 652 रूपये की राशि की स्वीकृति दी गयी है। जिसमें पशु क्षति के 16 व्यक्तियों के लिए 4 लाख 58 हजार रूपये, आंशिक जनहानि के प्रकरण में 4 व्यक्तियों के लिए 34 हजार रूपये, मकान क्षति के 16 व्यक्तियों के लिए 71 हजार 400 रूपये, कुंआ क्षति के 9 व्यक्तियों के लिए 1 लाख 44 हजार रूपये एवं फसल क्षति के 2 व्यक्तियों के लिए 3 हजार 252 रूपये की राशि शामिल हैं। यह स्वीकृति राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रकरणों में दी गयी है।