बीजापुर: जिला बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। थाना भैरमगढ़ और मिरतुर क्षेत्रों में की गई अलग-अलग कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने विस्फोटक सामग्री के साथ कुल 07 माओवादियों को गिरफ्तार किया है।

डीआरजी थाना भैरमगढ़, मिरतुर पुलिस और 15/ई छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। 14 अप्रैल को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के कोलनार और डालेर की ओर एरिया डोमिनेशन के लिए निकले बल ने डालेर के जंगल से 06 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई, जिसमें टीफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक, डेटोनेटर, 12 वोल्ट बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर और जमीन खोदने के औजार शामिल हैं।इसी दिन दूसरी कार्रवाई में थाना मिरतुर एवं कैम्प चेरली 15/ई वाहिनी के संयुक्त बल ने गांडुकलपारा मोड़, बेचापाल क्षेत्र से एक अन्य माओवादी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान अजय उर्फ गुंडी कोरसा (20 वर्ष), निवासी एटेपाल बड़ेपारा, थाना मिरतुर के रूप में हुई है। उसके पास से पिट्ठू बैग में रखा टीफिन बम, बैटरी, बिजली के तार और पटाखे बरामद किए गए।


गिरफ्तार किए गए माओवादी

1. आयतु ओयाम उर्फ गुर्जु (50 वर्ष) – जनताना सरकार सदस्य 
2. फागु मिच्चा (45 वर्ष) – DAKMS सदस्य 
3. रामू वेको (24 वर्ष) – मिलिशिया प्लाटून सदस्य 
4. लक्ष्मण वेको (21 वर्ष) – मिलिशिया प्लाटून सदस्य 
5. रानू पोड़ियाम(20 वर्ष) – मिलिशिया प्लाटून सदस्य 
6. चमरू ओयाम (38 वर्ष) – संघम सदस्य 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!