बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत लाऊ पहाड़ी कोरवा आश्रम में कक्षा पहली में पढ़ने वाले 7 साल के छात्र की उल्टी-दस्त से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम सेवारी के खटनपारा निवासी 7 वर्षीय अजीत कुमार पिता मोहर साय पहाड़ी कोरवा लाऊ पहाड़ी कोरवा आश्रम में रह कर पढ़ाई करता था। 29 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहाड़ी कोरवा आश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गए हुए थे। उस समय भी छात्र अजीत पहाड़ी कोरवा को उल्टी-दस्त चालू था स्वास्थ विभाग की टीम ने दवा दिया था। छात्र के स्वास्थ्य में सुधार नही होने पर 3 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे आश्रम के अधीक्षक वीरसाय टोप्पो ने परिजनों को सूचना दी। परिजन करीब साढ़े ग्यारह बजे पहाड़ी कोरवा आश्रम पहुंचकर छात्र अजीत को अपने साथ घर ले गए। शाम करीब साढ़े छह बजे अपने व्यवस्था से छात्र को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
आश्रम-छात्रवास में अधिकारी निरीक्षण नही करते
राजपुर में 19 बालक- बालिका आश्रम व छात्रावास संचालित है। कुछ आश्रम-छात्रवास को छोड़कर बाकी की स्थित खराब है। रात्रि कालीन में अधीक्षक आश्रम-छात्रवास छोड़कर अपने निवास में ही रहना पसंद करते है। छात्र-छात्राओं को मैन्यू के हिसाब से भोजन नहीं मिलता। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आश्रम-छात्रवास में अधिकारी निरीक्षण में नही आते प्रत्येक माह अधीक्षकों से मोटी रकम मिल जाता है।
एसडीम राजीव जेम्स कुजुर बोले मै मौके पर निरीक्षण के लिए गया हुआ था। पहाड़ी कोरवा आश्रम के अधीक्षक की लापरवाही सामने आई है। कार्रवाई करने के लिए जांच प्रतिवेदन बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा जा रहा है। वही बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने बताया कि 29 जनवरी को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। छात्र का स्वस्थ्य ख़राब था उल्टी-दस्त का दवा दिया गया था।