बलरामपुर: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान होना था पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सींटे की चुनाव संपन्न हुआ था। वही दूसरे चरण में मतदान 17 नवंबर को 70 सींटे की मतदान संपन्न हुआ। बलरामपुर जिले के विधानसभा सामरी और रामानुजगंज दो सीटों के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में है। विधानसभा सामरी से 13 व विधानसभा रामानुजगंज से ही 11 प्रत्याशी मैदान में है। विधानसभा सामरी में 70.4 प्रतिशत व रामानुजगंज में 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ। वोट ईबीएम मशीन में बंद हो गया 3 दिसम्बर को वोटों की गिनती होगी।

विधानसभा सामरी में 2 लाख 18 हजार 265 मतदाताओं के लिए 265 मतदान केंद्र बनाया गया था। 1 लाख 8 हजार 606 पुरुष व 1 लाख 9 हज़ार 665 महिला तथा 3 अन्य मतदाता हैं। वही विधानसभा रामामुजगंज में 2 लाख 18 हजार 470 मतदाताओं के लिए 274 मतदान केंद्र बनाया गया था। 1 लाख 10 हज़ार 218 पुरुष व 1 लाख 8 हजार 245 महिला तथा 7 अन्य मतदाता है।
बलरामपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना पुंदाग, जलजली में सुबह से ही मतदाओं मतदान के लिए कतार से लगे हुए थे। राजपुर में मतदान केंद्र 69 में चार पीढ़ी के मतदाताओं ने मतदान किया 18 वर्षीय मिहिका अग्रवाल, 43 वर्षीय मां अनुराधा अग्रवाल, 65 वर्षीय दादी पुष्पा अग्रवाल व 93 वर्षीय परदादी लक्ष्मी देवी अग्रवाल ने उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान केंद्रों में कलेक्टर रिमिजीयूस एक्का व पुलिस अधीक्षक डॉ उमेद सिंह ने पुलिस बल तैनात किए थे शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ।

मतदान का आंकड़ा ?

विधानसभा रामानुजंगज में 9 बजे 7.5 प्रतिशत, 11 बजे 23.8 प्रतिशत, 1 बजे 44.8 प्रतिशत, 3 बजे 61.5 प्रतिशत व 5 बजे 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ।
विधानसभा सामरी में 9 बजे 6.5 प्रतिशत, 11 बजे 24.9 प्रतिशत, 1 बजे 44.7 प्रतिशत, 3 बजे 62.9 प्रतिशत व 5 बजे 70.4 प्रतिशत मतदान हुआ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!