बलरामपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 नवम्बर 2023 से प्रारंभ हो गया है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 48259 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।
इसी तारतम्य में जिले में अब तक 45 समितियों में 1568 किसानों से कुल 74065.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें धान खरीदी केन्द्र कपिलदेवपुर में 2166, बादा में 279.60, कुसमी में 741.20, कामेश्वरनगर में 1862.40, कोदवा में 239.20, गोपालपुर में 1570.40, भेंडरी में 778.40, चांदो में 2941.20, जमड़ी में 4560.40, जिगड़ी में 272, जोकापाठ में 46.40, डूमरपान में 69.60, डिण्डो में 87.60, डीपाडीह में 346, डोंगरो में 38.40, गांजर में 287.20, त्रिकुण्डा में 2496.40, बगरा में 3160, तातापानी में 98.80, धंधापुर में 1022.80, डौरा में 4121.20, पस्ता में 215.60, बडकागांव में 1411.60, बरतीकला में 4862.40, बरदर में 1557.60, बरियों में 2346.80, बलंगी में 569.20, बलरामपुर में 1129.20, बसंतपुर में 2235.60, भुलसीकला में 221.60, रामानुजगंज में 19.20, महाराजगंज में 2370.40, महावीरगंज में 508, विजयनगर में 1718, रघुनाथनगर में 1180, रनहत में 1535.60, राजपुर में 6080.80, दोलंगी में 1546, रामचन्द्रपुर में 876.80, रामनगर में 5680.80, वाड्रफनगर में 1894.40, स्याही में 1607.60, विरेन्द्रनगर में 4819.60, सरना में 1917.20, सेवारी में 537.60 एवं सामरी में 28.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।