सूरजपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुसार सड़क के नवीनीकरण एवं सुधार कार्य हेतु प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना अंतर्गत सूरजपुर जिले को 79 सड़क जिसकी लंबाई 293. 89 किलोमीटर के कार्य हेतु निविदा स्वीकृत की गई है। प्राप्त निविदा स्वीकृति उपरांत विभाग के द्वारा अनुबंध कर 6 सड़को मसिरा बांशा से अहिरपारा लंबाई 3.28 किलोमीटर, मसिरा रोड से बड़कापारा लंबाई 3.20 किलोमीटर, बड़सरा से किर्रीडीह पटेल पारा लंबाई 4.72 किलोमीटर, एनएच 78 (333किमी )से उमेशपुर खालपारा लंबाई 3.30 किलोमीटर, नेवरा मेन रोड से सरमा गोडपारा लंबाई 6 किलोमीटर, सूरजपुर भैयाथान रोड से पीढ़ा माझा पारा लंबाई 2.48 किलोमीटर में बीटी रिन्यूअल का कार्य किया गया है। शेष सड़कों में भी कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

पीएमजेएसवाई के कार्यपालन अभियंता सोहन चंद्रा ने बताया कि सड़कों को अप्रैल 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इन सड़कों के पूर्ण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी तथा समय की बचत होगी।

कलेक्टर इफ्फत आरा ने स्वीकृत सभी नवीनीकरण एवं सुधार कार्य को गुणवत्ता युक्त समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!