बीजापुर: बीजापुर के थाना बासागुड़ा और नैमेड़ क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों ने माओवादी विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। दो अलग-अलग ऑपरेशनों के दौरान प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, और दवाइयों के साथ कुल 8 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं।
18 दिसंबर 2024 को थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 और केरिपु 168 की संयुक्त टीम ने राजपेंटा और सारकेगुड़ा के रास्ते माओवादी विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे 4 संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।नागेश बोडडूगुल्ला (31), निवासी पीसेपारा, कोत्तागुड़ा।मासा हेमला (35), निवासी बेलम नेण्ड्रा।सन्नू ओयाम (53), निवासी बेलम नेण्ड्रा।
लेमाम छोटू (21), निवासी पुसबाका बंडागुडापारा।इनके पास से तलाशी के दौरान एक कुकर बम, एक टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली के तार, बैटरी, दवाइयां और माओवादी प्रचार सामग्री बरामद की गई।
डीआरजी और थाना नैमेड़ की संयुक्त टीम ने मुसालूर के जंगलों में 4 अन्य माओवादियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से भी विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए माओवादियों के नाम शंकर पूनेम (25 वर्ष, मोसला आरपीसी जनताना सरकार सदस्य)
बदरू अवलम उर्फ बोड्डा (38 वर्ष, आर्थिक शाखा अध्यक्ष, मोसला आरपीसी)सन्नू पोयाम उर्फ संदीप (35 वर्ष, दुरधा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए-सेक्शन कमांडर)
कमलू हेमला (34 वर्ष, दुरधा आरपीसी जन मिलिशिया सदस्य) है।
पुलिस ने मौके पर ही बरामद सामग्री को जब्त कर लिया और गिरफ्तार माओवादियों को वैधानिक प्रक्रिया के तहत न्यायिक रिमांड पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, बीजापुर के समक्ष पेश किया।