अम्बिकापुर: जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने बताया है कि जिले में 08 विद्यालयों का चयन पीएमश्री योजना (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इण्डिया) के तहत किया गया है। जिनका संचालन नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 से प्रारंभ होने की पूर्ण संभावना है। चयनित स्कूलों में अम्बिकापुर विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक शाला जूनापास तथा प्राथमिक शाला नगर पालिका अम्बिकापुर, बतौली में प्राथमिक शाला झरगंवा, लखनपुर में प्राथमिक शाला बालक लहपटरा, लुण्ड्रा में प्राथमिक शाला कर्रा, मैनपाट में प्राथमिक शाला हर्रामार, सीतापुर में प्राथमिक शाला गेरसा तथा उदयपुर विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक शाला बालक सलका शामिल है।

गौरतलब है कि है कि भारत सरकार के द्वारा 07 सितंबर 2022 को पीएमश्री योजना प्रारंभ करने की मंजूरी दी है। ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन को प्रदर्शित करेंगे तथा समय के साथ एक मॉडल स्कूल के रूप में उभरेंगे। जिससे ये स्कूल अपने आस-पास के सभी स्कूलों का भी नेतृत्व करेंगे। पीएम श्री स्कूल एक समान समावेशी एवं आनंदमय वातावरण में उच्च गुणत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थायें होंगी। जिसमें विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी आवश्यकताओं और बच्चों की विभिन्न शैक्षणिक क्षमताओं का विकास करना और नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बच्चों के स्वयं के सीखने की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। जल्द ही इन विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!