जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मवेशी तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने सुबह पिकअप में बूचड़खाना ले जा रहे हैं नौ मवेशियों को बचाया।
जानकारी के अनुसार प्रातः लगभग 05 बजे पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि पोरतेंगा रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर एक पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 एफ.ई. 9799 में मवेशियों को भरकर तस्करी करते हुये ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाकर रवाना किया गया।टीम द्वारा ग्राम पिल्खी के पास नाकाबंदी किया गया एवं मुखबीर के बतायेनुसार पीकअप वाहन क्रमांक जे.एच. 01 एफ.ई. 9799 रास्ते में आता दिखा जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, परंतु वह पुलिस को देखकर वाहन को लगभग 80/90 की स्पीड तेज गति से चलाते हुये पिल्खी की ओर भाग रहा था। वाहन के पहिये को पुलिस द्वारा विषेष तरीके से पंचर कर दिया गया जिससे वाहन का चालक कुछ दूर जाकर वाहन को खड़ी कर वहां से भाग गया। पुलिस द्वारा उक्त वाहन से कुल 09 नग मवेशी बरामद किया।थाना लोदाम में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम कर राहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम बनाई गई है, आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगें।