अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के भदोही गांव में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कक्षा 9वीं की छात्रा संजना कंवर (15) की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब संजना अपनी दो सहेलियों के साथ साप्ताहिक बाजार भदवाही जा रही थी। उसी दौरान सूरजपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो वाहन ने संजना को टक्कर मार दी। दुर्घटना में संजना की सहेलियां और एक साइकिल सवार बाल-बाल बच गए। साइकिल सवार को मामूली चोटें आईं स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल संजना को तुरंत सीएचसी उदयपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना के बाद उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बोलेरो वाहन की तलाश शुरू कर दी। रात को सीसीटीवी फुटेज में वाहन को भागते हुए देखा गया, लेकिन नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं हो सकी। मृतक संजना का परिवार इस हादसे से टूट गया है। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। अब परिवार में मां और तीन छोटे भाई-बहन ही हैं। संजना परिवार की सबसे बड़ी संतान थी और पढ़ाई के साथ परिवार का सहारा बनने का सपना देख रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोलेरो वाहन और चालक की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!