रायपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया 30 दिसंबर को पूरी की जाएगी। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिया है। कलेक्टर्स को वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया आज से शुरू करने के लिए कहा गया है।
प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जाने की योजना है। हालांकि, दोनों चुनाव अलग-अलग चरणों में होंगे। नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, और अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
इन पदों पर होगा चुनाव
प्रदेश में 33 जिला पंचायतों के 433 सदस्य, 2982 जनपद पंचायत सदस्य, 11672 सरपंच और 160180 पंच पदों के लिए चुनाव होगा।
– 23 दिसंबर: जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद की प्रक्रिया के लिए सूचना का प्रकाशन।
– 28 दिसंबर: इन पदों के आरक्षण के लिए अधिसूचना जारी होगी।
– 29 दिसंबर: आरक्षण की जानकारी संबंधित अधिकारियों को भेजी जाएगी।
– 30 दिसंबर: वार्डों के आरक्षण की अंतिम कार्रवाई पूरी की जाएगी।