बीजापुर: बीजापुर जिले के कोर इलाकों में सुरक्षा बलों की मजबूत उपस्थिति से माओवादियों को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षा बलों ने ग्राम कोमटपल्ली के जंगलों में स्थित माओवादियों द्वारा बनाए गए 62 फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया है।
यह कार्रवाई 20 दिसंबर 2024 को वाटेवागु कैंप की स्थापना के बाद तेज हुई। डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 210, कोबरा 205, बीडीएस और केरिपु की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। इस ऐतिहासिक कार्रवाई में उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर सेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, कमांडेंट कोबरा 210 अशोक कुमार, कमांडेंट कोबरा 205 नरेश पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर, कमांडेंट 222 विजेंद्र कुमार, डीएसपी महंत कुमार सिंह, डीएसपी तिलेश्वर सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र में अपनी गश्त और सर्चिंग अभियान को तेज कर दिया है। यह कदम माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की दृढ़ता और इलाके में शांति स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।