अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में खदान में खड़े ट्रकों से डीजल चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी किया गया 60 लीटर डीजल, जिसकी कीमत लगभग 6000 रुपए है, बरामद किया गया। 

जानकारी के अनुसार सजाद अंसारी नामक ट्रक चालक ने दिनांक 14 दिसंबर 2024 को लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सजाद ने बताया कि वह बिलासपुर निवासी पंकज गांधी के ट्रक (क्रमांक सीजी 13 एएफ 1522) का चालक है। 13 दिसंबर को वह अमेरा खदान में कोयला लोड करवाने गया था, जहां उसने और अन्य छह ट्रक चालकों ने अपने ट्रक खदान में खड़े किए थे। रात के समय अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रकों के डीजल टैंक के ताले तोड़कर कुल 580 लीटर डीजल चोरी कर लिया। 

सजाद ने बताया कि उसने चोरों को देखकर भी डर के कारण बाहर निकलने की हिम्मत नहीं की। सुबह अन्य चालकों के साथ ट्रकों का निरीक्षण किया तो डीजल चोरी की घटना का पता चला। शिकायत दर्ज होते ही लखनपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 306/24 के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को पकड़ा गया।  सभी आरोपी पुहपुटरा चिलबिलपारा, थाना लखनपुर के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया।  आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रकों से डीजल चोरी करते थे और चालकों को धमकी देते थे कि यदि उन्होंने विरोध किया तो जान से मार दिया जाएगा। चोरी किया गया डीजल जरकिन में भरकर ले जाया गया और उसे बेचने की योजना बनाई गई थी।  पुलिस ने बताया कि मामले के अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

गिरफ्तार आरोपी
1. डाकेश्वर उर्फ सोनू प्रजापति (19 वर्ष) 
2. विशाल प्रजापति(18 वर्ष, 3 माह) 
3. ओम प्रकाश उर्फ पप्पू प्रजापति (19 वर्ष) 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!