अंबिकापुर: सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर धारदार हथियार से आतंकित कर रहा था। पुलिस टीम ने कॉम्बिग गस्त के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार गड़ासा भी बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्या कालो, जो एक ऑटो चालक हैं, ने 14 अक्टूबर 2024 को थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर 2024 को वह रेल्वे स्टेशन पर सवारी लेने गए थे, जहां उन्होंने देखा कि विक्की सोनी नामक व्यक्ति लक्ष्मण यादव की ऑटो को लात से मार रहा था और उसे गालियाँ दे रहा था। जब प्रार्थी ने बीच-बचाव किया, तो विक्की सोनी ने प्रार्थी से भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। बाद में, आरोपी विक्की सोनी मुर्गा काटने वाला गड़ासा लेकर प्रार्थी को मारने के लिए पहुंचा, लेकिन प्रार्थी किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला। इसके अलावा, आरोपी ने प्रार्थी के बेटे से भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
गांधीनगर थाना में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 603/24 दर्ज किया गया और विवेचना शुरू की गई। घटना स्थल के फूटेज की जाँच की गई, जिसमें आरोपी को गड़ासा लेकर प्रार्थी का पीछा करते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी विक्की सोनी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम विशाल सोनी उर्फ विक्की, पिता पंचन सोनी, निवासी सत्तीपारा बेचन कालीनी अम्बिकापुर बताया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध घटित करने की बात स्वीकार की और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त गड़ासा भी बरामद किया गया।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।