सूरजपुर: कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे कलेक्टर  एस जयवर्धन ने एकलव्य आवासीय विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं और शिक्षा की स्थिति सहित अन्य विषयों को लेकर विद्यालयों के प्राचार्य एवं पालक समिति अध्यक्षों की बैठक ली। इस दौरान आवासीय विद्यालयों से जुड़े विभिन्न विषयो पर चर्चा की गई। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिमजाति विभाग एवं अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर  जयवर्धन ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों शिवप्रसादनगर, ओड़गी, प्रतापपुर और प्रेमनगर में संचालिक कक्षाओं, विद्यालयों में प्रवेशित एवं रिक्त सीटों, इनके बोर्ड परीक्षा के परिणाम, प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों की स्थिति, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागियों की जानकारी, सास्कृतिक, साहित्यिक, कला उत्सव एवं खेलकूद के संबंध में प्रतियोगियों की जानकारी सहित विद्यालयों में होने वाले अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्हेांने विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और विद्यालयों के बेहतर विकास को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!