बलरामपुर: राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य जारी है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर  राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उर्पाजन बनाये गये हैं। साथ ही सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधा को देखते हुए माइक्रो एटीएम की व्यवस्था कि गई है। जिले में 24 दिसम्बर तक 49 समितियों में कुल 990974 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।

जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 77223.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बादा में 10081.20, कुसमी में 18715.60, जवाहरनगर में 7867.20, कामेश्वरनगर में 39200, कोदवा 7297.60, गोपालपुर में 12466.80, भेंडरी 10241.20, चांदो में 23718, जमड़ी में 50574.40, जिगड़ी में 10810.80, जोकापाट (भरतपुर) में 4451.60, डूमरपान में 21217.20, डिण्डो में 27696.40, डीपाडीह में 11730.40, डोंगरो में 13838.80, गांजर में 9432, त्रिकुण्डा में 30457.60, बगरा में 18825.20, तातापानी में 21372.80, धंधापुर में 23452, डौरा में 20492, पस्ता में 11466.40, बड़कागांव में 27972.40, बरतीकला में 27925.60, बरदर में 180009.60, आरा में 7485.60, बरियों में 21855.20, बलंगी में 17503.60, बलरामपुर में 27355.60, बसंतपुर में 26219.60, भुलसीकला में 6834, भंवरमाल में 29576.80, रामानुजगंज में 21241.60, महाराजगंज में 30428.40, महावीरगंज में 18469.60, विजयनगर में 29784.40, रघुनाथनगर में 20437.40, रनहत में 23067.60, राजपुर में 32810.80, दोलंगी 15759.60, रामचन्द्रपुर में 17102.80, रामनगर में 28867.60, वाड्रफनगर में 19274.40, स्याही में 19492.40, विरेन्द्रनगर में 28582, सरना में 23347.20, सेवारी में 23713.20 एवं सामरी में 5225.40 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!