बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में हो रही धान खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने शासन के द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप धान खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर कहा कि आगामी दिवसों में धान खरीदी में तेजी आएगी, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों, समीवर्ती चेकपोस्टों की निरन्तर मॉनिटरिंग करें। साथ ही अवैध धान के परिवहन करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पेंशन प्रकरण, ई-कोर्ट, अविवादित नामांतरण, सीमांकन, नक्शा, बटांकन, भू-अर्जन मुआवजा स्थिति, पेंशन प्रकरण भुगतान संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आम जनता की समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने को कहा।

कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने नव उल्लास साक्षरता कार्यक्रम की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य असाक्षरों को पढ़ाने-लिखाने के साथ उन्हें आजीवन सीखने को प्रोत्साहित करना और जीवन कौशल की समझ को समृद्ध करना है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए अपनी सहभागिता देने की बात कही।

कलेक्टर ने अवैध उत्खनन और परिवहन की रोक पर समीक्षा करते हुए कहा कि इनके रोकथाम के लिए तहसील स्तर पर निगरानी बढ़ायें और नियमित जांच करें। उन्होंने वाहनों की जांच के दौरान सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।बैठक में कलेक्टर ने पीएम जनमन अंतर्गत की जा रही गतिविधियां, स्वास्थ्य शिविर, जाती प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जल जीवन मिशन, हितगाहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ  रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, प्रमोद गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जनपद सीईओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!