नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कई राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति की है. उन्होंने राज्यपालों की नियुक्ति को लेकर खुशी भी जताई है. जानकारी के अनुसार, ये सभी नियुक्तियां संबंधित कार्यालयों के कार्यभार को संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी. चलिए इस खबर से जानते हैं कि केंद्र सरकार ने किन-किन राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति की है.
वीके सिंह को भी बनाया गया राज्यपाल
राष्ट्रपति कार्यालय से मंगलवार शाम को जारी सूची के मुताबिक, मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम (सेवानिवृत्त) को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया है.
आरिफ मोहम्मद खान संभालेंगे बिहार की कमान
इसके अलावा, और कुछ अन्य राज्यों में राज्यपालों की नई नियुक्तियां की गई हैं. इसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. आरिफ मोहम्मद खान अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. उनकी जगह अभी तक बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्य कर रहे राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
मणिपुर के नए गवर्नर होंगे अजय कुमार
राष्ट्रपति ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का गवर्नर नियुक्त किया है. अजय कुमार भल्ला की बात करें तो वह एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव के रूप में भी कार्य किया है. उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है. उन्हें प्रशासनिक सुधारों में योगदान और दक्षता के लिए पहचाना जाता है. उनके अनुभव के कारण उन्हें कई बार सेवा विस्तार भी दिया जा चुका है.