बलरामपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 42 सहकारी समितियों के 42 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से 43643 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में 399154.80 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 362000 क्विंटल मोटा धान एवं 37154.80 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है। मिलर द्वारा धान मिलिंग हेतु 30270 क्विंटल धान का उठाव किया गया है।जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 11703.60, कुसमी में 8063.60, जवाहरनगर 2349.60 कामेश्वरनगर में 14002, कोदवा 3137.20, गोपालपुर 5852, भेंडरी 2896.80, चांदो में 10773.20, जमड़ी में 17754.40, जिगड़ी में 4781.60, जोकापाट (भरतपुर) में 2021.20, डिण्डों में 16962.40, डीपाडीह में 2550.80, डोंगरो में 5596, त्रिकुण्डा में 18117.60, बगरा में 2330, तातापानी में 9162.40, धंधापुर में 12421.60, डौरा में 11142.00, पस्ता में 4736.80, बड़कागांव में 8952, बरतीकला में 10116, बरदर में 7558.40, बरियों में 11457.60, बलंगी में 6430.40, बलरामपुर में 13164, बसंतपुर में 11697.60, भुलसीकला में 2598.80, भंवरमाल में 10732.40, रामानुजगंज में 10937.60, महाराजगंज में 12065.20, महावीरगंज में 18609.20, रघुनाथनगर में 7894.80, रनहत में 9676.40, राजपुर में 15869.60, दोलंगी 864.40, रामचन्द्रपुर में 7729.20, रामनगर में 10718.40, वाड्रफनगर में 11189.20, स्याही में 7509.20, विरेन्द्रनगर में 13248.40, सरना में 9420.40, सेवारी में 11819 एवं सामरी में 2541.60 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।