बलरामपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ी पहल शुरू की है। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रणव राय और यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन ने 24 दिसंबर 2024 को शहर में पैदल मार्च किया।
पैदल मार्च के दौरान दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे अपनी दुकानों का सामान सड़कों पर न फैलाएं, ताकि यातायात बाधित न हो और आवागमन सुचारू रहे। साथ ही, “नो पार्किंग” क्षेत्रों में वाहनों को खड़ा न करने की हिदायत दी गई। यातायात प्रभारी ने बस, ट्रक, पिकअप और ऑटो चालकों को सुरक्षा नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। चालकों से अपनी बसों में सीसीटीवी कैमरे, फर्स्ट एड किट, किराया सूची लगाने और निर्धारित गणवेश पहनने की अपील की गई। इसके अलावा, ऑटो चालकों को क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखने के लिए समझाया गया।
यह पैदल मार्च चांदो चौक से पोस्ट ऑफिस चांदो रोड और चांदो चौक से चौपाटी तक आयोजित किया गया। इस अभियान में नगर पालिका परिषद बलरामपुर और यातायात विभाग की टीम सक्रिय रूप से शामिल रही।