{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

दीपेश कुशवाहा

सूरजपुर: आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न  अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर जिले के सभी विकासखंड में “सुशासन दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसके अंतर्गत अटल चौक में जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा  अटल बिहारी वाजपेयी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही  अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का पाठ,विष्णु की पाती का वितरण व सुशासन के संकल्प के साथ-साथ  विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सूरजपुर विकासखंड के रामनगर में जिला स्तरीय “सुशासन दिवस” को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसकी शुरुआत रामनगर स्थित अटल चौक पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व अन्य जनप्रतिनिधि  व गणमान्य नागरिकों द्वारा अटल जी के छायाचित्र को नमन करते हुए, माल्यार्पण कर  उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात अटल जी की कविता का पाठ भी किया गया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखंड मिशन प्रबंधन इकाई सूरजपुर के सहयोग से इंदु राजवाड़े को 2 लाख का मुद्रा लोन का चेक प्रदान किया गया इसी कार्यक्रम में पूजा आजीविका स्वयं सहायता समूह नयनपुर को 3 लाख का बैंक लोन का चेक प्रदान किया गया, तथा मनीषा मानिकपुरी के पति की मृत्यु रोड दुर्घटना में हुई थी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत नॉमिनी मनीषा मानिकपुरी को 2 लाख का चेक प्रदान किया गया ।


कार्यक्रम में 4729 अप्रारंभ प्रधानमंत्री आवास  को एक साथ शुभारंभ करने के लिए मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधि विधान से सामूहिक भूमिपूजन कराया गया। जिसे शीघ्र ही शुरू कर मूर्त रूप दिया जायेगा। इस अवसर पर जानकी स्वयं सहायता समूह,  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) द्वारा 100 शटरिंग प्लेट (लोन के माध्यम से) उपलब्ध कराया गया है। जिसका उद्देश्य स्व सहायता समूह की दीदियों को निर्माण के क्षेत्र में आगे लाना है। जिले में 27000 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये निर्माण संबंधित उत्पाद की बड़े पैमाने पर आवश्यकता है।

इस आवश्यकता की पूर्ति जानकी स्वयं सहायता समूह के शटरिंग प्लेट करेंगें। इसके साथ ही समूह की दीदियां शटरिंग प्लेट को अन्य जगह जहां भी निर्माण कार्य चल रहा है वहां भी किराए पर दे सकती है। प्रति शटरिंग प्लेट 05 रुपये की राशि प्रति दिन के लिये निर्धारित की गई है। जो निस्संदेह उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए अपना योगदान देगी। शटरिंग प्लेट के नवाचार से शासन की योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वन करने के लिए न केवल बेहतर विकल्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं बल्कि इससे महिलाओं को एक ऐसे सफल व्यवसाय से जोड़ा जा रहा है जो उन्हें लखपति दीदी की श्रेणी में शीघ्र स्थापित करेगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनके कुशल नेतृत्व क्षमता और सुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। वो कवि, सम्पादक,एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ होने के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।किसी एक व्यक्ति का उनके समान हर विधा में पारंगत होना आज सम्भव नहीं है। उन्होंने आगे कहा हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ उन्हीं की देन है, जो निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और जिस तरह छत्तीसगढ़ शासन सेवा भावना से जनता के हित को केन्द्र में रखकर निर्णय ले रही है, जिससे निश्चित ही हमारा प्रदेश समावेशी विकास करेगा।


पूर्व गृहमंत्री  रामसेवक पैकरा ने अपने उद्बोधन मे पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए, उनके शासनकाल में  किए गए महत्वपूर्ण कार्यों जैसे पोखरण-2 का परीक्षण, कारगिल विजय दिवस, किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत, और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का जिक्र किया।

प्रेमनगर विधायक  भूलन सिंह मराबी ने कहा कि सुशासन दिवस के इस आयोजन का उद्देश्य पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना और उनके द्वारा स्थापित कल्याणकारी योजनाओं और सुशासन के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना है। जिसके लिये आप सभी की सहभागिता व सहयोग की अपेक्षा है ताकि हम प्रदेश को विकास की एक नई दिशा दे सकें।

कलेक्टर  एस.जयवर्धन ने भी उपस्थिति जनों को संबोधित करते हुए सुशासन के शाब्दिक अर्थ को परिभाषित किया। उन्होंने बताया कि सुशासन भागीदारी, आम सहमति, जवाबदेही, पारदर्शी, उत्तरदायी, प्रभावी एवं कुशल, न्यायसंगत और समावेशी होने के साथ-साथ  ‘कानून के शासन’ का अनुसरण करता है।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को सुशासन का संकल्प , बाल विवाह रोकने हेतु शपथ व स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाया गया।

इस  कार्यक्रम में   बाबूलाल अग्रवाल,  राजेश अग्रवाल,  सत्य नारायण जायसवाल,  राजेश महलवाला,  कुलदीप बिहारी, कलेक्टर  एस.जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ श कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम  शिवानी जायसवाल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!