अंबिकापुर: सरगुजा जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अनाचार के प्रकरण के निपटारे के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर 10 लाख रुपये हड़पने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोतवाली थाना पुलिस टीम ने अनन्या होटल, अंबिकापुर के पास की। आरोपियों से 10 लाख रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त वाहन और अन्य सामग्री जब्त की गई है। 

सूचक सुभाष चंद्र अग्रवाल ने 25 दिसंबर 2024 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि संतोष विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने एक पूर्व पंजीबद्ध अनाचार के प्रकरण को निपटाने के लिए 61 लाख रुपये की मांग की थी। बातचीत के बाद यह सौदा तय हुआ, जिसमें 21 लाख रुपये की टोकन मनी मांगी गई। संतोष ने विश्वास दिलाने के लिए 50 रुपये का नोट फाड़कर उसका आधा हिस्सा सूचक को दिया और कहा कि शेष हिस्सा तब दिया जाएगा, जब रकम का भुगतान होगा।  24 दिसंबर को सूचक अपने ड्राइवर और रिश्तेदार के साथ अंबिकापुर पहुंचे और संतोष द्वारा बताए स्थान पर पहले किश्त के रूप में 5 लाख रुपये दिए। आरोपियों ने दूसरी किश्त के लिए 5 लाख रुपये और मांगे, जिसके बाद सूचक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। 

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और अनन्या होटल के पास मौके पर पहुंची। सूचक ने दूसरी किश्त के रूप में 5 लाख रुपये नकद आरोपियों को दिए, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 10 लाख रुपये, एक अल्टो कार (CG/15/B/9051), और एक स्कूटी (CG/16/CN/5042) जब्त की गई।  आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 913/24 के तहत धारा 308(2), 308(7), और 61(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

गिरफ्तार आरोपी 

1. संतोष विश्वकर्मा (34 वर्ष) 
2. कमलेश देवांगन (39 वर्ष) 
3. घनश्याम विश्वकर्मा (34 वर्ष) 
4. एक महिला

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!