बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र में गाय के बछड़े को क्रूरता पूर्वक मारकर खाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार पीड़ित बसराम सिंह, निवासी पटना तेंदपारा, ने थाना शंकरगढ़ में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी रतनू पहाड़ी कोरवा ने 21 दिसंबर को उनकी बछिया मांगकर ले जाने की बात कही थी। कुछ दिनों बाद, 24 दिसंबर को रतनू और मंगरा ने प्रार्थी को जानकारी दी कि उन्होंने बछिया को मारकर खा लिया है और भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया। जब प्रार्थी ने जाकर देखा, तो पाया कि बछिया को क्रूरता पूर्वक मारकर खाया गया था। इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। शिकायत मिलने के बाद, थाना प्रभारी शंकरगढ़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। उनके निर्देशन में आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया। सभी को 25 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।  पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) 
– कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 4, 6, 10,धाराएं लगाए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

1. रतनू पहाड़ी कोरवा (26) 
2. एतवा राम पहाड़ी कोरवा (45) 
3. कुंवरसाय पहाड़ी कोरवा (30) 
4. संतोष अगरिया (37) 
5. बढ़ई अगरिया (44) 
6. मंगरा पहाड़ी कोरवा (29) 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!