अंबिकापुर: सरगुजा जिले के अंबिकापुर में पुलिस और आम नागरिकों के बीच एक विवाद ने तूल पकड़ लिया है। गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चाय दुकान पर हुए इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस आरक्षक राकेश यादव को एक युवक को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। वही गुस्साए युवक के साथी व लोगों ने पुलिस आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल यह घटना बनारस रोड की बताई जा रही है, जहां कुछ युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। अचानक आरक्षक ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। यह देख वहां मौजूद युवक के दोस्तों और अन्य लोगों ने आरक्षक पर हमला बोल दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आसपास के लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा। इस विवाद के बाद आरक्षक ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें तीन युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है।मगर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो कुछ और ही हकीकत बयां कर रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!