कोरिया: पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे द्वारा पुलिस लाईन में तड़के सुबह जनरल परेड लिया गया। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मधुकर, रक्षित निरीक्षक नितीश आर. नायर, थाना प्रभारी बैकुंठपुर, सोनहत, चरचा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ, यातायात एवं पुलिस लाइन के अधिकारीगण कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।

परेड निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम रक्षित निरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कोरिया को सलामी दी और मंच से गुजरते हुए मार्च पास्ट किया। इसके पश्चात एसपी कोरिया द्वारा टुकड़ी वार सभी अधिकारी कर्मचारी के वर्दी, अनुशासन और परेड ज्ञान की जाँच की गई। लॉ एंड ऑर्डर में काम आने वाले टोलीवार स्क्वॉड ड्रील कराया गया।

उक्त जनरल परेड में एसपी द्वारा शासकीय वाहनो और वाहन चालकों का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें उचित मरम्मत, ड्राइवर डायरी, टूल्स और वाहन का निरीक्षण किया गया एवं बेहतर रख रखाव हेतु दिशा निर्देश भी RI और MTO को दिये गए।

पुलिस अधीक्षक कोरिया ने जिले के समस्त थाना, चौकी, ऑफिस, पुलिस लाइन के अधिकारी कर्मचारियों को रोस्टरवार अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने और परेड लगातार जारी रखने हेतु निर्देश दिया है जिससे पुलिस का विभागीय अनुशासन और बेहतर किया जा सके।अंत में पुलिस अधीक्षक ने दरबार रखा, जिसमे उन्होंने कर्मचारियों को उत्तम दर्जे की वेशभूषा धारण करने, अच्छे से ड्यूटी करने एवं स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण टिप्स दिया है। उन्होंने कहा कि जितना अच्छा स्वास्थ्य होने उतनी ही अच्छे से आप ड्यूटी कर सकेंगे। सभी कर्मचारियों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए भी निर्देशित किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!