बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत मरकाडांड़ गांव से पुलिस ने एक क्विंटल कोयला के साथ दो लोंगो को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम मरकाडांड़ के पास से अल सुबह ग्राम मरकाडांड़ निवासी 28 वर्षीय कपूरचंदव गोड़ पिता रामप्रसाद गोंड व ग्राम करसी निवासी 28 वर्षीय अशोक टोप्पो पिता रिमिज्यूस टोप्पो दोनो अलग-अलग बाइक में जुट बोरा में कोयला लेकर जा रहे थे। पुलिस ने एक क्विंटल कोयला की अनुमानित लागत पांच हजार व दोनो बाइक की एक लाख रुपए आंकी है। पुलिस ने दोनो के विरुद्ध धारा 41 (1) 4 के तहत कार्रवाई किया।