बलरामपुर: समाज कल्याण विभाग के उप संचालक चन्द्रमा यादव ने बताया है कि विकासखण्ड बलरामपुर मुख्यालय के मिशन रोड में समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त नशा मुक्ति सह पुनर्वास केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इस नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्द्र में जिले के नशा पीडित व्यक्तियों को रख कर उनकी काउन्सलिंग की जाती है तथा केन्द्र में योग प्रणायाम आवश्यकता अनुसार दवाईयां आदि भोजन रहने की सुविधा सभी निःशुल्क है। केन्द्र में विशेषज्ञ काउन्सलर के माध्यम से नशा पीड़ित व्यक्ति की काउन्सलिंग की जाती है तथा उन्हें नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के सबंध में जागरूक किया जाता है। इस प्रकार किसी भी प्रकार के नशा से पीडित व्यक्तियों को नशा मुक्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केन्द्र में निःशुल्क आवास, पौष्टिक भोजन, उपचार, काउंसिलिंग, नशे के प्रति जागरूक, जीवन कौशल की शिक्षा, योग के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। इस केन्द्र में नशा पीड़ित स्वयं या परिवार के सदस्यों द्वारा, पुलिस द्वारा या अन्य अधिकारियों तथा आमजनों द्वारा नशा से पीड़ित व्यक्ति को प्रवेश दिलाया सकता है। प्रवेश हेतु कोई शुल्क नहीं लगता है। सभी सेवायें निःशुल्क है। अतः जो भी नशा के आदी हो उसकी सहायता हेतु केन्द्र में प्रवेश दिलाया जा सकता है। प्रवेश हेतु प्रभाकर द्विवेदी केन्द्र संचालक के मोबाइल नंबर 73892-06101 पर या चन्द्रमा यादव उपसंचालक समाज कल्याण विभाग के मोबाईल नम्बर 99933-95391 पर सम्पर्क किया जा सकता है।