अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने ज्वलनशील पदार्थ फेंककर एक घर को क्षति पहुंचाने के मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है। इस मामले में दो विधि से संघर्षरत बालकों सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार और मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर 2024 को गांधीनगर निवासी संजीत कुमार ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 दिसंबर की रात उनके घर के सामने तेज आवाज में धमाका हुआ। जांच करने पर पता चला कि घर के कांच के ग्रिल टूट गए थे और सोफे के कवर में आग लग गई थी। पास में एक कांच की बोतल पड़ी थी जिससे पेट्रोल की गंध आ रही थी। सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की स्विफ्ट कार से दो अज्ञात व्यक्तियों को आग लगाते हुए देखा गया। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 766/23 धारा 326(जी) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी जानकारी के आधार पर संदिग्धों की पहचान की। जांच के दौरान घटना में संलिप्त पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें दो विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में1. उदय भान सिंह (18) 2. सुधांशु राय उर्फ चिनु (18) 3. रौनक भारद्वाज (18)
साथ ही, दो विधि से संघर्षरत बालकों की पहचान की गई है।घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (सीजी 15 डीपी 3312) घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन ,पेट्रोल भरी कांच की बोतल जब्त की गई है।
इस मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गांधीनगर मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, नवल किशोर दुबे, साइबर सेल प्रभारी सी.पी. तिवारी, और विशेष टीम के विवेक पांडे सहित कई पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।