अंबिकापुर: सीतापुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए BEO (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) ऑफिस पर छापा मारा। इस कार्रवाई में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर मिथलेश सिंह सेंगर, बड़े बाबू राजकुमार पैंकरा और शिक्षक अनुराग बराई को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, इन तीनों पर 15,000 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि किसी शासकीय कार्य के बदले यह रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत के बाद ACB ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साक्ष्य जुटाए और तीनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।गिरफ्तारी के बाद, ACB की टीम ने तीनों को सर्किट हाउस ले जाकर पूछताछ शुरू की। ACB के अधिकारी अब इस मामले में अन्य संभावित संलिप्तता की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि रिश्वतखोरी का यह मामला कितनी गहराई तक फैला हुआ है। ACB की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एसीबी की इस सख्ती की सराहना की जा रही है।
फिलहाल, एसीबी की टीम इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है।