अंबिकापुर: कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक विलास भोसकर ने शुक्रवार को नगर निगम की टीम के साथ शहर की सड़कों में चल रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। प्रशासक श्री भोसकर ने नवापारा में चल रहे सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वयं गुणवत्ता की जांच भी की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि शहरवासियों की सुविधा के लिए इन मरम्मत कार्यों को समयसीमा में पूर्ण किया जाए और गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता ना किया जाए।
उन्होंने कहा कि सड़क संधारण कार्य में गुणवत्ता से संबंधित समस्या होने पर कार्य को निर्बाध रखते हुए प्रशासक अथवा नगर निगम आयुक्त से शिकायत की जा सकती है। नगर निगम आयुक्त डीएन कश्यप ने बताया कि शहर में 17 सड़कों में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 4.47 करोड़ है। इन सड़कों में गांधी नगर नाका से नवापारा चौक अंतर्गत, नवापारा चौक से कोईरा दुकान तक सड़क डामरीकरण कार्य, लागत 49.49 लाख, सिंचाई कालोनी से शिव मंदिर तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत 35.00 लाख, माखन बिहार रोड (विशुनपुर/गंगापुर) अंतर्गत मनेंन्द्रगढ़ रोड से बिजली ऑफिस तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत 39.79 लाख, बिजली ऑफिस से कन्या परिसर गेट तक सड़क डामरीकरण कार्य 20.21 लाख, विशुनपुर/गंगापुर में बीटी पैच कार्य 10.33 लाख, गोधनपुर पुलिया से गोधनपुर चौक तक सड़क डामरीकरण कार्य 35.00 लाख, साईं मंदिर से प्रबोध मिंज के घर तक (बाकी में पैच वर्क) 48.25 लाख, जोड़ा पीपल रोड अंतर्गत निगम कार्यालय से शंकर फ्रूट तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत 34.23 लाख, गुदरी बाजार तिराहा सड़क डामरीकरण कार्य लागत 8.72 लाख, माया लॉज से जेल तिराहा तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत 27.89 लाख, संगीत सागर चौक से चांदनी तक सड़क डामरीकरण कार्य 30.00 लाख, गंगापुर वार्ड में सड़क डामरीकरण कार्य 19.83 लाख, सत्तीपारा रोड अंतर्गत एम.पी. तिवारी वकील के घर से कैलाश मोड़ तक सड़क डामरीकरण कार्य स्वीकृत राशि 32.12 लाख, सत्तीपारा रोड में कैलाश मोड़ ब्रम्ह मंदिर बीटी पैच कार्य लागत 3.88 लाख, भट्ठी रोड सड़क डामरीकरण कार्य लागत 25.00 लाख, रिंग रोड से मदिरा दुकान तक (शिकारी रोड़) सड़क डामरीकरण कार्य लागत 19.83 लाख और फॉरेस्ट बेरियर रोड़ में बीटी पैच कार्य लागत 7.63 लाख शामिल हैं।
इसी तरह नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत 1.86 करोड़ की लागत से विभिन्न वार्डों में सड़क डामरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है जिसमें वार्ड क्रमांक 09 रिषी गुप्ता के घर से लकड़ापारा तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत 35.32 लाख, दत्ता कालोनी में सड़क डामरीकरण कार्य लागत 46.08 लाख, न्यू पटेलपारा में सड़क डामरीकरण कार्य 38.87 लाख, वार्ड क्रमांक 46 में बहेरापारा में सड़क डामरीकरण कार्य 22.26 लाख, वार्ड क्रमांक 44 में मठपारा में जीतलाल सिंह पटवारी के घर से टोडलर्स स्कूल तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत 44.46 लाख शामिल हैं।