बीजापुर: बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ बंदेपारा और कोरणजेड के जंगलों में चल रही है। खबर है कि मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं और उनके पास से एक ऑटोमैटिक राइफल भी बरामद की गई है।
पुलिस की डीआरजी, एसटीएफ, और जिला बल की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी, जिसके दौरान यह मुठभेड़ शुरू हुई। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है।
सुबह से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने जंगल में नक्सलियों को घेर लिया है। इलाके में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अभियान तेज कर दिया गया है।
इस मुठभेड़ को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान जारी है।