बीजापुर: बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस और माओवादियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने दो महिला माओवादियों समेत पांच वर्दीधारी माओवादियों को मार गिराया। घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सली सामग्रियां बरामद की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया कि 11 जनवरी को बंदेपारा-कोरंजेड के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बल की टीम को रवाना किया गया था। 12 जनवरी को सुबह से लेकर शाम 3-4 बजे तक रुक-रुक कर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चलीमुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में दो महिला और तीन पुरुष वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए गए। साथ ही निम्नलिखित हथियार और सामग्रियां 1 नग SLR राइफल, 1 नग BGL लॉन्चर ,1 नग 12 बोर राइफल, 2 नग सिंगल शॉट राइफल , 1 नग देशी कट्टा (भर्मार) ,विस्फोटक पदार्थ नक्सली साहित्य और अन्य सामग्रियां बरामद की गई।