अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और अवैध धन के लेन-देन में शामिल एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिले के साइकिल स्टोर के सामने एक कमरे में क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेलवाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। मौके पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 73 मोबाइल, 234 एटीएम कार्ड, 77 सिम कार्ड, 78 चेकबुक, 81 पासबुक, 13 आधार कार्ड, और 154,100 रुपये नगद समेत लगभग 20 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली  सुधीर गुप्ता नामक व्यक्ति अपने घर में टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। जिसके सूचना के आधार पर कोतवाली थाना और साइबर सेल की टीम ने छापेमारी कर 4 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल अग्रवाल (27), श्रीकांत अग्रवाल (46), राहुल सोनी (23), और अर्जुन गुप्ता (20) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी बैंक खाते और आधार कार्ड के जरिए सट्टेबाजी के लिए पैसे का लेन-देन करते थे। आरोपियों ने वॉट्सऐप ग्रुप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर लोगों को सट्टेबाजी में शामिल किया।पुलिस ने मौके से 73 मोबाइल, 234 एटीएम कार्ड, 77 सिम कार्ड, 78 चेकबुक, 81 पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड की कई कॉपियां, 22 रजिस्टर जिनमें सट्टेबाजी का हिसाब-किताब लिखा था, एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, वाईफाई डिवाइस, और 154,100 रुपये नकद बरामद किए।

आरोपियों ने अन्य व्यक्तियों के आधार कार्ड और पैन कार्ड का उपयोग कर फर्जी बैंक खाते खुलवाए। इन खातों के जरिए अवैध धन का लेन-देन किया जाता था।मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा, जप्त दस्तावेजों और बैंक खातों की जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!