बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत शिवपुर में गन्ना लोड ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ग्रामीण की मौत हो गई।
उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े ने बताया कि ग्राम शिवपुर निवासी 46 वर्षीय कृष्णा मानिकपुरी पिता राघो मानिकपुरी दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे पैदल अपने घर ओर जा रहा था। इसी बीच वाहन मालिक कुमार साय का अज्ञात वाहन चालक ट्रैक्टर में गन्ना लोड कर जा रहा था। ट्रैक्टर नियतित होकर पलट गया मौके पर ही कृष्णा मानिकपुरी की मौत हो गई। इसके बाद वाहन चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया पुलिस ने शव को पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया। अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी।