जशपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया स्थित अपने निजी निवास में आयोजित पीपिंग सेरेमनी में उन्हें बैच और स्टार पहनाकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में कमिश्नर नरेंद्र सिंह दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के साथ शशिमोहन सिंह की पत्नी रेखा सिंह और बेटे रिभु समर्थ सिंह भी उपस्थित थे।शशिमोहन सिंह 1997 बैच के डीएसपी रहे हैं और उन्हें 2012 में आईपीएस का दर्जा प्राप्त हुआ। पिछले एक साल से वे जशपुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे। उनकी पदोन्नति पर जिले में खुशी का माहौल है।