बलरामपुर: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी नगर पालिका के आम निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराए जाने हेतु छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 13 एवं नियम 14 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कटारा ने रिटर्निग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए अपर कलेक्टर को रिटर्निग ऑफिसर एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार रामचंद्रपुर व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत राजपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार का मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत कुसमी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।