अंबिकापुर: सरगुजा जिले में अवैध ऑनलाइन सट्टा और फर्जी बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये के लेन-देन के मामले में सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था।
पुलिस ने बताया सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने निवास स्थान में एक अस्थायी ऑफिस बनाकर क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर इस पूरे रैकेट का खुलासा किया। मौके पर आरोपियों के पास से एलईडी टीवी, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, मोबाइल, और अन्य उपकरण बरामद किए गए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड का उपयोग कर 30 बैंक खातों के जरिए लगभग 15 करोड़ रुपये का ऑनलाइन लेन-देनकिया। मुख्य मास्टरमाइंड सुधीर गुप्ता काफी समय से फरार था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुधीर गुप्ता को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसके साथी फर्जी खातों का उपयोग करके ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म “विन बज पोर्टल” के जरिए सट्टेबाजी और धन का अवैध लेन-देन करते थे।
पुलिस ने आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में 234 एटीएम कार्ड
77 सिम कार्ड,78 चेकबुक , 81 पासबुक ,73 मोबाइल सिम लगे फोन , 8 यूपीआई बारकोड स्कैनर सामग्री बरामद की।