रायपुर: दुर्गा महाविद्यालय रायपुर के मनोविज्ञान विभाग में Unlocking The Mind विषय पर 15 जनवरी को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम दुर्गा महाविद्यालय और बीसीएस कॉलेज धमतरी के बीच हुए एमओयू के तहत आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में बीसीएस कॉलेज धमतरी की मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. सरला द्विवेदी, अंग्रेजी विभाग की डॉ. नीता मित्तल, और 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। दुर्गा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.के. अग्रवाल ने अपने उद्घाटन भाषण में युवाओं के मानसिक विकास और परिवार के साथ रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने मोबाइल से दूरी बनाने और सामाजिक संबंधों को मजबूत करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में दोनों महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से मनोविज्ञान के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया। दुर्गा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पीपीटी प्रेजेंटेशन, मनोवैज्ञानिक गेम्स, और माइंड रिलैक्सिंग डांस प्रस्तुत किया, जबकि बीसीएस कॉलेज धमतरी के विद्यार्थियों ने पीपीटी प्रेजेंटेशन, मनोनाटक, और स्टोरी टेलिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

डॉ. सरला द्विवेदी ने बिग फाइव पर्सनैलिटी थ्योरी पर व्याख्यान दिया, जो विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी और ज्ञानवर्धक साबित हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा दुर्गा महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शकुंतला दुल्हानी द्वारा तैयार की गई थी। इस अवसर पर दुर्गा महाविद्यालय के डॉ. अमन झा, डॉ. योगिता लोनारे, डॉ. लोकेश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ. गणेश शंकर पांडे सहित 70 विद्यार्थी और एलुमनी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष शोएब अली ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विभाग की सचिव शुभ्रा सिंह ठाकुर ने दिया।

यह कार्यक्रम छात्रों के मानसिक विकास और उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक सिद्ध हुआ। Unlocking The Mind के माध्यम से विद्यार्थियों को मानसिक रूप से मजबूत और सशक्त बनने की प्रेरणा मिली।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!